Thursday, October 3, 2013

The Real Love : City vs Village

आज कल शहरो में लड़के लड़की में प्यार होता है , खाक प्रेम होता है ! बस ट्रैन पार्टी कही भी मिल गए !

पहले चरण में "you looking sweet" फिर मोबाईल नंबर का आदान प्रदान
हुआ ! और बात सुरु हो गयी !

दूसरी मुलाकात में " you looking gouges " !

तीसरी मुलाकात तक अगर " looking
hot" तक पहुच गए तो हो गया प्यार !






प्यार तो गाँव में हुआ करता थ|, साल भर तक चबूतरे पर बैठ कर आती है जाती है देखते रहते है , प्यार का जिसको पता होना चाहिए उसे छोड कर पुरे मोहल्ले को पता होता है ! समय दर्शन में ही बीत जाता है , प्रदर्शन का तो वक्त ही नहीं मिलता !

कुछ समय बाद उसी लिफाफे में जिसमे लव लैटर देना था उसमे 101 रूपये डाल कर उसकी शादी में दे आते है !

छः साल बाद जब वही लड़की कसी रेडीमेट कपडे की दुकान पर मिल जाती है तो अपने बच्चे से कहती है-- मामा जी से नमस्ते करो !

अपन भी बच्चे का गाल खीच कर कहते है
बहुत क्यूट है !!!!! तुम पर गया है !

जिसका खीचना चाहिए उसका तो खीच न पाए , बच्चे का ही गाल खीच लो !!!!!

'"वो प्यार होता था जो पाने से ज्यादा उसकी खुशियोँ का मोहताज होता था ''' 

ये आज का मंडे टू संडे वाला नही...

0 comments:

Post a Comment